Edited By Dishant Kumar, Updated: 28 Jun, 2021 07:07 PM
हिमाचल प्रदेश में सीमाओं पर बंदिशें खत्म होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कई पर्यटक कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला में देखने को मिला. जहां पर्यटक बिना मास्क रिज...
हिमाचल प्रदेश में सीमाओं पर बंदिशें खत्म होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कई पर्यटक कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला में देखने को मिला. जहां पर्यटक बिना मास्क रिज मैदान पर घूमते रहे.
मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने जब मास्क पहनने के लिए कहा तो पर्यटक पुलिस के साथ ही उलझ पड़े. पर्यटकों ने मौके पर तैनात पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की. और पुलिस जवान को खींचने लगे । ये पर्यटक बिना मास्क के ही घूम रहे थे और जब पुलिस जवान ने मास्क पहनने को बोला तो उससे ही ये पर्यटक उलझ गए। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस उल्लंघन कर रहे पर्यटकों को थाना सदर ले गई.