Edited By Dishant Kumar, Updated: 28 Jun, 2021 09:17 PM
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में स्थित हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की अब उम्मीद बढ़ गई है। कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की मांगों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया...
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में स्थित हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की अब उम्मीद बढ़ गई है। कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की मांगों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस बारे केंद्र सरकार से भी वार्ता करेंगे।
जिला कुल्लू का हवाई अड्डा लंबे समय से अपने विस्तारीकरण की राह देख रहा है। हालांकि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए पहले भी कई बार सर्वेक्षण किए गए लेकिन उसके बाद यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने इस दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। बीते दिनों कुल्लू दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा है।
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला के पर्यटन के लिए इस हवाई अड्डे का विस्तार होना काफी आवश्यक है। वही पहले भी इस के विस्तारीकरण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई बार चर्चा की गई है।