Edited By Dishant Kumar, Updated: 13 Aug, 2021 09:32 PM
सरकार प्रदेश के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई दावे करती है मगर हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ताहाल में है। गिरिपार क्षेत्र के हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक चिकित्सक के सहारे चल रहा है, शुक्रवार...
जयराम सरकार प्रदेश के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई दावे करती है मगर हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ताहाल में है। गिरिपार क्षेत्र के हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक चिकित्सक के सहारे चल रहा है, शुक्रवार को यहां तैनात एकमात्र चिकित्सक भी अवकाश पर थे तो यहां पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी व युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि CHC हरिपुरधार क्षेत्र का केंद्र बिंदु है और इलाके की करीब 30 पंचायतें यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं पर निर्भर रहती है मगर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ताहाल में है। उन्होंने सरकार से यहां जल्द स्टाफ तैनाती की मांग की ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।