Edited By Dishant Kumar, Updated: 02 Jul, 2021 08:47 PM
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेतायाहै कि अगर जल्द सरकार ने डॉक्टरों की मांगों पर अमल नहीं किया तो सोमवार से ओपीडीका बष्हिकार किया जाएगा और फिर कोविड मरीजों को दी जा रही सेवाओं को भी बंद कियाजाएगा। पंजाब पे कमीशन पर डॉक्टरों की नाराजगीके...
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेताया है कि अगर जल्द सरकार ने डॉक्टरों की मांगों पर अमल नहीं किया तो सोमवार से ओपीडी का बष्हिकार किया जाएगा और फिर कोविड मरीजों को दी जा रही सेवाओं को भी बंद किया जाएगा। पंजाब पे कमीशन पर डॉक्टरों की नाराजगी के चलते प्रदेश में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने कुछ दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू है जिसका हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने समर्थन किया है,
पेन डाउन स्ट्राइक में आज फैकेल्टी एसोसिएशन ने भी समर्थन दे दिया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रिंसीपल कार्यालय के बाहर पेन डाउन स्ट्राइक में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और सरकार से मांग की है कि जल्द डॉक्टरों की मांगों को माना जाए।