MTV रोडीज के टॉप-5 में हिमाचल की सुरभि ने बनाई जगह, Big Boss में है जाने का सपना

Edited By Ekta, Updated: 30 Apr, 2018 02:56 PM

mtv roadies of top 5 in himachal surabhi has place created

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। ये लाइनें सुनी और बोली तो खूब जाती है, लेकिन मुश्किल होता इनको मुमकिन करना। जो ऐसा करते हैं, वो मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल है हमीरपुर...

हमीरपुर: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। ये लाइनें सुनी और बोली तो खूब जाती है, लेकिन मुश्किल होता इनको मुमकिन करना। जो ऐसा करते हैं, वो मिसाल बन जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल है हमीरपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र की सुरभि राणा।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सुरभि एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज एक्सट्रीम में टॉप 5 में जगह बनाने में सफल हुई है। वह इस शो में काम कर रही है। उसका सपना बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने का है। 
PunjabKesari

सुरभि का कहना है कि रियलटी शो रोडीज के बाद अब उसका अगला टारगेट बिग बॉस के लिए ऑडिशन में हिस्सा लेना है। उसे उम्मीद है कि उसका इसके लिए भी चयन होगा। उसने कहा कि हिमाचल के युवा आज के समय में नशे की चपेट में आ रहे हैं जो कि गलत है। नेहा धूपिया की गैंग की मेंबर बनी सुरभि का कहना है कि बड़े स्टार के साथ रियलटी शो में काम करके बहुत अच्छा लगा। 
PunjabKesari

हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगड गांव में सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई और उसके बाद हमीरपुर में पढाई की। डेंटिस्ट के तौर पर वह मोहाली में नौकरी कर रही है। उसकी माता राजेश्वरी राणा रिटायर्ड प्रिंसीपल है तो पिता विक्रम राणा परिवहन विभाग से सेवानिवृत हुए हैं।  
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!