लाहौल घाटी में फंसे सैकड़ों लोगों को BRO ने दी राहत, वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रोहतांग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Nov, 2017 03:09 PM

lahaul valley in stranded hundreds people to by bro the relief

लाहौल घाटी में फंसे सैकड़ों लोगों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राहत दी है। रोहतांग दर्रे के बहाल होते ही उसमें फंसे लोगों को कुल्लू भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। लाहौल स्पीति प्रशासन ने रेस्क्यू टीम कोकसर की देखरेख में पहले गाड़ियों के जत्थे को...

मनाली (मनमिंदर): लाहौल घाटी में फंसे सैकड़ों लोगों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राहत दी है। रोहतांग दर्रे के बहाल होते ही उसमें फंसे लोगों को कुल्लू भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। लाहौल स्पीति प्रशासन ने रेस्क्यू टीम कोकसर की देखरेख में पहले गाड़ियों के जत्थे को वीरवार सुबह 11 बजे कोकसर से रवाना किया। मढ़ी की रेस्क्यू टीम इन लोगों को लेने और मदद करने को यहां से रोहतांग रवाना हो गई है। वहीं, बीआरओ ने दर्रे में बर्फ हटाकर एक तरफ मार्ग को बहाल कर दिया है, जिससे एक तरफ से ही वाहन भेजे जा रहे हैं। ऐसे बर्फ में फंसे लोगों के लिए किया गया है। वहीं इस बात की पुष्टि सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने की है। 
PunjabKesari

लोगों की हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जा रही
बताया जाता है कि रोहतांग के आसपास के क्षेत्रों में रात को तापमान लुढ़कने से पानी जम गया है, जिससे जोखिम भी बढ़ गया है। बर्फ की ठोस परत जम जाने से वाहन स्किड हो रहे हैं। दूसरी ओर सुबह ही लाहौल व मनाली घाटी में बादल छा गए, जिससे वहां फंसे सैकड़ों लाहौल के लोग चिंतित हैं। कुल्लू-मनाली के इन लोगों को शुक्रवार लाहौल भेजा जाएगा। डीसी लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन सतर्क है और लोगों की हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है। हालांकि वाहनोें के जाने का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक तय किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!