Edited By Dishant Kumar, Updated: 22 Mar, 2021 09:41 PM
महिलाओं को आधी आबादी भी कहते है। लेकिन असल मे अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं । काजा पंचायत की आधी आबादी ने कई ऐसे फैसले लिए है,.. जोकि आने वाले समय में काजा पंचायत के लिए ही नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगा। काजा...
महिलाओं को आधी आबादी भी कहते है। लेकिन असल मे अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं । काजा पंचायत की आधी आबादी ने कई ऐसे फैसले लिए है,.. जोकि आने वाले समय में काजा पंचायत के लिए ही नहीं बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी मिसाल पेश करेगा। काजा में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई ऐसे फैसले लिए है जिनमें तारीफ जनता कर रही है। काजा महिला ग्राम सभा में मुख्य मुद्दा उठा कि पंचायत के कई क्षेत्रों में ताश और जुआ सरेआम खेला जा रहा है। जहां पुरूष काफी मौजूद रहते है। इससे जहां पर बच्चों और युवा पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। जिसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि पंचायत के आधीन कहीं पर भी जुआ और ताश नहीं खेली जाएगा। अगर कोई इस गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उस पर 40 हजार रूपये जुर्माना लगाया जाएगा।