Edited By Dishant Kumar, Updated: 02 Sep, 2021 08:57 PM
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे तथा लोगों...
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 दिसंबर, 2021 को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे तथा लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करेंगे।
इस दिन जिला के अटल सदन के भीतर, मनाली के रामबाग, बाजार के अंबेडकर भवन, के साथ कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन स्थापित जाएंगी जिसके माध्यम से लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वर्चुअली कार्यक्रम को देख और सुन सकेंगे।