मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ियों में फटा बादल, पानी में बहे शेड्स, दुकानें और शराब का ठेका

Edited By Parminder Kaur, Updated: 30 Jul, 2024 10:36 AM

cloud burst in hills of tosh in manikaran valley

मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ी में आधी रात को बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें दुकानों और होटलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है जोकि नुक्सान का आकलन करने में...

हिमाचल डेस्क (दिलीप). मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ी में आधी रात को बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें दुकानों और होटलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है जोकि नुक्सान का आकलन करने में जुटी हुई है। कुल्लू डीसी तोरुल एस रवीश ने यह जानकारी दी है। 


जानकारी के अनुसार, कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में भारी बारिश की वजह से नाले में फ्लैश फ्लड आया है, जिसमें अस्थाई शेड्स, दुकानें और शराब का ठेका बह गया। मंगलवार रात 2 बजे के करीब बारिश हुई है और फिर तोष नाले में बाढ़ आ गई। डीसी कुल्लू डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर नुक्सान का आंकलन के लिए भेजी है। वहीं ग्रामीण किशन ने बताया कि पूर्व उपप्रधान के होटल को नुकसान पहुंचा है और साथ ही एक शख्य की दो दुकानें फ्लैश फ्लड में बहीं हैं। मणिकर्ण में आसपास कहीं बारिश नहीं हुई है. केवल तोष में बारिश के बाद फ्लैश फ्लड आय़ा है।


बता दें इससे पहले बीते सप्ताह मनाली के सोलांग नाला में फ्लैश फ्लड आया था और फिर पलचान गांव में तीन घरों को नुकसान पहुंचा था। वहीं रविवार को भी मनाली के पलचान में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा था और चार घरों को खाली किया गया था। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1 और दो अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर लेह मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण हाइवे पर मलबा, पत्थर और पानी आ गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!