Edited By Updated: 09 May, 2016 03:53 PM

हिमाचल के मंडी जिले के नैशनल हाईवे 21 घनोटु में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है।
सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल के मंडी जिले के नैशनल हाईवे 21 घनोटु में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपनी बच्ची को स्कूल व पत्नी सिमा को ड्यूटी पर छोड़कर भीयारटा (बग्गी-बल्ह) निवासी कृष्ण चंद (31) HP-33-A-7027 बाइक पर नेरचौक की तरफ जा रहा था उसी दौरान घनोटु मोड़ पर दूसरी तकफ से आ रहे PB-65 AA 8126 ट्रक ने बाइक चालक को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि हादसा के दौरान ट्रक सड़क पर पलट गया। लोगों ने 108 एम्बुलेंस से सहायता मांगी लेकिन हड़ताल पर होने के कारण एम्बुलेंस मौके पर नहीं पंहुच सकी। घटना उपरान्त युवक को ऑटो द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रो कर अपने आप को नहीं संभाल सके। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक व चालक को मौके से हिरासत में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ 279-304A आई.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।