Edited By Updated: 11 Apr, 2016 10:43 AM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़भड़ोल तहसील के सिमस नामक खूबसूरत स्थान पर स्थित माता सिमसा मंदिर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।
लड़भड़ोल: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़भड़ोल तहसील के सिमस नामक खूबसूरत स्थान पर स्थित माता सिमसा मंदिर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। भारत-वर्ष में अनेकोंनेक मंदिर हैं और उनकी स्थापना की अपनी-अपनी गाथा है। देवी सिमसा की स्थापना के पीछे ऐसी ही लोक मान्यता और विश्वास है जो इस मंदिर को एक अलग पहचान और महत्व दिलाता है।
माता सिमसा या देवी सिमसा को संतान-दात्री के नाम से भी जाना जाता है। हर वर्ष यहां सैंकड़ों नि:संतान दंपति संतान पाने की इच्छा लेकर माता सिमसा के दरबार में आते हैं। मां सिमसा के मंदिर में चैत्र मास के नवरात्रों में नि:संतान दंपति व अन्य श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई है। संतान प्राप्ति हेतु यहां मंदिर गर्भगृह में दर्जनों महिलाएं सोई हुई हैं। इस कारण मंदिर परिसर में तिल धरने के लिए भी जगह नहीं है।
स्थानीय लोगों सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से भी बहुत से श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय व पुजारी राजीव राय ने कहा कि बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए यहां रहने व खाने-पीने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है लेकिन जैसे-जैसे मंदिर परिसर में संतान प्राप्ति हेतु सोने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है तो मां सिमसा संतान प्राप्ति के लिए सोई हुई महिलाओं को देवी रूप में आकर सपने में फल देकर उठा देती हैं और अन्य महिलाओं को सोने के लिए स्थान प्राप्त हो जाता है। पुलिस जवानों को यहां यातायात को सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।