विभागीय लापरवाही से नाली में गिरा बैल, दो घंटे बाद किया रेस्क्यू

Edited By kirti, Updated: 29 Feb, 2020 01:58 PM

bull collapsed in drain due to departmental care rescue after two hours

लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर द्वारा पिछले कई दिनों से चंडीगढ़-मनाली हाईवे के साथ पानी की निकासी के लिए गहरी नालियां तो बना दी गई है, लेकिन इन्हें ढकना ही भूल गई है। इन खुली पड़ी हुई नालियों के कारण बीती रात चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर जल भवन के समीप एक...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर द्वारा पिछले कई दिनों से चंडीगढ़-मनाली हाईवे के साथ पानी की निकासी के लिए गहरी नालियां तो बना दी गई है, लेकिन इन्हें ढकना ही भूल गई है। इन खुली पड़ी हुई नालियों के कारण बीती रात चंडीगढ़-मनाली सड़क मार्ग पर जल भवन के समीप एक आवारा बैल अचानक फिसलने के कारण इसमें गिर गया और लगभग 2 घंटे फंसा रहा। जिसे बीबीएमबी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी किशोर शर्मा, राजकुमार, चालक सोहन लाल सहित स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। 
PunjabKesari
नाली में फंसे हुए बैल को सबसे पहले स्थानीय निवासी नागेंद्र शर्मा ने देखा और बाहर निकालने को लेकर अन्य लोगों को सूचना दी। इस पर स्थानीय युवकों ने नाली में फंसे हुए बैल को निकालने के लिए कई प्रयास किए। लेकिन बैल का शरीर बड़ा होने के कारण वह नाली में फंसा रहा। स्थानीय युवक दिशांत सैनी ने बीबीएमबी फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। बीबीएमबी फायर स्टेशन के कर्मचारी किशोर शर्मा, राजकुमार व चालक सोहन लाल ने मौके पर पहंुचे और स्थानीय युवकों की मदद से बैल कसे रस्सी बांधकर बाहर निकाला गया। वहीं इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग की इस प्रकार की बड़ी लापरवाही के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि बेशक विभाग ने सड़क मार्ग के किनारे नालियां तो बना दी है, लेकिन उन्हें ऊपर से ढकना ही भूल गया है। उन्होंने कहा कि इन खुली हुई नालियों के कारण कभी भी इनकी चपेट में कोई बच्चा और बुजुर्ग आकर गंभीर रूप से घायल हो सकता है। लोगों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इन खुली पड़ी हुई नालियों को अतिशीघ्र ढकने की मांग की है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!