Edited By Updated: 09 Sep, 2015 02:44 PM

देवी-देवताओं में लोगों की ऐसी गहरी आस्था का नजारा शायद ही आपको दुनिया के किसी क्षेत्र में देखने को मिले। जहां आग के दहकते अंगारों पर एक के बाद एक मां भद्रकाली के भक्तों ने नृत्य पेश कर सबको हैरान कर दिया।
मंडी: देवी-देवताओं में लोगों की ऐसी गहरी आस्था का नजारा शायद ही आपको दुनिया के किसी क्षेत्र में देखने को मिले। जहां आग के दहकते अंगारों पर एक के बाद एक मां भद्रकाली के भक्तों ने नृत्य पेश कर सबको हैरान कर दिया। आपको बता दें कि ये नजारा हिमाचल के मंडी में देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि यहां प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता भद्रकाली मंदिर में जाग (होम) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के काफी लोगों ने भाग लिया। माना जाता है कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता भद्रकाली के इस मंदिर में दर्शन करने से कैंसर के मरीज ठीक हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर यहां देर रात हुए जाग (होम) में माता भद्रकाली ने अपने गुर की परीक्षा अग्नि से ली। गुर ने आग के दहकते अंगारों पर नाच कर सबको हैरान कर दिया।
माता की गुर ने भविष्यवाणी की कि आने वाला समय मनुष्य के लिए ठीक नहीं होगा। समाज में फैली बुरी कुरीतियां व दुर्घटनाओं में विकास होगा। इस दौरान प्रदेश के लोक गायक सूरज मेहता ने एक से बढ़कर एक माता की भेंटें गाकर जागराते का आयोजन किया। गौरतलब है कि हिमाचल के कई इलाकों में ऐसे आयोजन किए जाते हैं।