Edited By Updated: 19 Apr, 2016 09:59 AM

हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में रविवार देर रात को हुई बर्फबारी ने समस्त जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
केलांग: हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में रविवार देर रात को हुई बर्फबारी ने समस्त जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम में आए अचानक बदलाव से घाटी में जोर-शोर से चल रहे कृषि कार्यों पर विराम लग गया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात रोहतांग में 2 फुट, काजा में 6 इंच तथा लाहौल के तोद, तिनन, गाहर, पट्टन व मयाड घाटी में 3 से 6 इंच तक बर्फ दर्ज की गई है। विपरीत परिस्थितियों में खराब मौसम के बीच सोमवार को सीमा सड़क संगठन के अधिकारी व जवानों ने कोकसर से रोहतांग दर्रे के बीच बर्फ हटाने तथा यातायात बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत की।
गौर हो कि दर्रे पर पासिंग समस्या के मद्देनजर 30 अप्रैल तक सम-विषम के आधार पर वाहनों को चलाने के आदेश जारी किए थे। इसी व्यवस्था के तहत कोकसर चैक पोस्ट पुलिस द्वारा सोमवार को 12 वाहनों को कोकसर से मनाली की ओर जाने की इजाजत दी गई है। इसकी पुष्टि कोकसर पुलिस चैक पोस्ट के प्रभारी हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने की। उधर, हिमाचल परिवहन निगम केलांग के अड्डा प्रभारी पदमा अग्याल ने कहा कि बर्फबारी व भू-स्खलन के कारण सोमवार शाम तक उदयपुर, तिंदी, जाहलमा, चोखंग, नैनगाहर तथा दारचा योचे 3 रूट बहाल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि बाकी सभी रूटों पर बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।