Edited By Updated: 14 Dec, 2015 10:08 AM

कांगड़ा के डमटाल की पहाड़ियों पर स्थित श्रवण मंदिर के पास डकैतों ने शनिवार देर रात को एक घर में घुसकर सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
डमटाल (कांगड़ा): कांगड़ा के डमटाल की पहाड़ियों पर स्थित श्रवण मंदिर के पास डकैतों ने शनिवार देर रात को एक घर में घुसकर सो रहे परिवार पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इस वारदात में बुजुर्ग दिलबाग राय की मौत हो गई है। दिलबाग की पत्नी अविनाश राय (60) व दूसरे कमरे में सो रहे उनके बेटे राज विक्रम सिंह राय (35) पर भी लुटरों ने तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ये अज्ञात लोग घर में रखी नकदी, जेवरात, जरूरी दस्तावेज और एक गन व रिवाल्वर लेकर फरार हो गए। घटना रात करीब 1:45 बजे की है। लुटेरे घर के पिछले दरवाजे से छत पर चढ़ कर घर में दाखिल हुए थे।
इस घटना में घर के दूसरे कमरे में सो रहे दूसरा बेटे राम मुहम्मद ईसा सिंह (32) को इस घटना की कोई भी सुध नहीं लगी और सुबह नौकर जस्सा ने आकर जब घर का दरवाजा खोल देखा तो इस वारदात का पता चला। इसकी सूचना इन्दौरा थाना को दी गई। इन्दौरा थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी चैन सिंह डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश ठाकुर, ज्वाली से आए डी.एस.पी. धर्मचन्द वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पठानकोट के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से घायल बुजुर्ग दंपति की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया लेकिन जख्मों की ताव न सहते हुए बुजुर्ग दिलबाग राय ने अमृतसर में दम तोड़ दिया।
अभी घायलों में से कोई भी व्यक्ति बयान देने की हालत में नहीं है लेकिन बुजुर्र्ग दंपति के बेटे राम मुहम्मद ईसा सिंह जो कि दूसरे कमरे में सोया हुआ था उसके बयानों पर पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 302, 452, 307, 392, 34 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को बताया वजह
बुजुर्ग दंपति के बेटे राम मुहम्मद ईसा सिंह ने पुलिस को बताया की यह घटना उनकी जमीन-जायदाद व कोई पुरानी रंजिश के चलते करवाई गई है। उन्होंने बताया कि उनका बटाला में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इसके कारण पिछले 6 महीने पहले उसने हमारे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी तथा इससे पहले भी कई बार वह हम लोगों पर हमला करवा चुका है। आज उसने ही अपने आदमियों से मेरे परिवार पर हमला करवाया है।