पच्छाद उपचुनाव : पच्छाद में 113 पोलिगं बूथों पर 72.85% मतदान

Edited By Vijay, Updated: 21 Oct, 2019 08:46 PM

voting in pachad

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 113 पोलिगं बूथों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पच्छाद विधानसभा में 72.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पच्छाद में 28709 पुरुष तथा 25135 महिला मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। यहा बूथ...

राजगढ़ (गोपाल): पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 113 पोलिगं बूथों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पच्छाद विधानसभा में 72.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पच्छाद में 28709 पुरुष तथा 25135 महिला मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। यहा बूथ नंबर-33 राजगढ़-1 में 100 प्रतिशत दिव्यांग नरेश चंद को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने उसके घर बेहड गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर से पालकी मे मतदान केंद्र तक पहुंचाया। इसी प्रकार बूथ नंबर-2 में कृष्णा नंद को भी उसके गांव शिल्ली सैर से उठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया। बूथ नंबर-20 चंदोल में भी श्याम सुंदर को भी उनके गांव रिटब पाल से उठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया। यह सभी 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं और चुनाव ड्यूटी मे लगे कर्मचारियों ने अथक प्रयास करके इन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाया।
PunjabKesari, Election Image

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

मतदान को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह के समय मतदान कुछ धीमी गति से चला लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया। सुबह 9 बजे लगभग 9 प्रतिशत, 11 बजे 27 प्रतिशत, 1 बजे 44 प्रतिशत, 3 बजे 60 प्रतिशत तथा 5 बजे लगभग 72 प्रतिशत मतदान हो चुका था और लगभग 25 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया अभी जारी थी। अगर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी जीआर मुसाफिर ने सुबह 8 बजे परिवार सहित अपने पोलिंग बूथ डिलमन में, भाजपा की रीना कश्यप ने अपने पोलिंग बूथ नेरी कोटली मे 10.30 बजे परिवार सहित तथा आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी ने दोपहर 12.30 बजे अपने पोलिंग बूथ देवल टिक्करी में मतदान किया।
PunjabKesari, Election Image

तीनों उम्मीदवारों का भाग्य मशीनों में बंद

आज तीनों उम्मीदवारों का भाग्य मशीनों में बंद हो गया है। विजय श्री किसको मिलेगी इस बात का पता तो 24 अक्तूबर को ही चल पाएगा लेकिन यहा मुकाबला त्रिकोणीय व रोचक हैं। जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के 74 वर्षीय जीआर मुसाफिर और 34 वर्षीय भाजपा की रीना कश्यप के बीच है, वहीं दयाल प्यारी इन दोनों में से किसके वोट बैंक मे सेंधमारी करती हैं यह तो 24 अक्तूबर को ही पता चल पाएगा। बता दें कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र 2 भागों मे बंटा है। राजगढ़ क्षेत्र और सराहां क्षेत्र। राजगढ़ क्षेत्र में 30 पंचायतें व एक नगर पंचायत हैं और लगभग 52 पोलिंग बूथों मे 36,375 मतदाता हैं। इसी प्रकार सराहां क्षेत्र में 62 पोलिगं बूथों में लगभग 37,544 मतदाता हैं और दयाल प्यारी की सराहां क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। वह नारग व बाग पशोग वार्ड से 2 बार जिला परिषद की सदस्य रही हैं। अगर विधानसभा चुनाव में भी उनकी पकड़ बरकरार रहती है तो वह किसी की जीत का समीकरण खराब कर सकती हैं।
PunjabKesari, Election Image

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस को मिले थे इतने वोट

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा को 30,243 तथा कांग्रेस को 23,816 मत मिले थे, जिसमें भाजपा को राजगढ़ क्षेत्र से 2985 तथा सराहां क्षेत्र से 3427 मतों की बढ़त मिली थी। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35,271 तथा काग्रेस को 19,250 मत मिले थे, जिसमें से भाजपा को राजगढ़ क्षेत्र से 7218 तथा सराहां क्षेत्र से 8803 मतों की बढ़त मिली थी। अब देखना होगा कि भाजपा विधानसभा व लोकसभा मे मिली बढ़त को कितना बरकरार रख पाती है। अगर मत प्रतिशत की बात करें तो यहां 2017 के विधानसभा चुनाव मे लगभग 81 प्रतिशत तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!