Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2024 10:29 AM
कालाअम्ब के स्थानीय लोग पेपर मिल और लोहा उद्योग की मनमानी और अव्यवस्था को लेकर कालाअम्ब से नाहन 18 किलोमीटर पैदल चलकर डीसी के दरबार में पहुंच रहे हैं।
कालाअम्ब (प्रताप): कालाअम्ब के स्थानीय लोग पेपर मिल और लोहा उद्योग की मनमानी और अव्यवस्था को लेकर कालाअम्ब से नाहन 18 किलोमीटर पैदल चलकर डीसी के दरबार में पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोग दिनेश अग्रवाल, नीरज तोमर, जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी ने बताया कि कालाअम्ब में पेपर मिल और लोहा उद्योगों ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। कभी उद्योगों का गंदा पानी तो कभी उद्योगों से निकलने वाला काला धुआं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
लोगों ने बताया कि पेपर मिल की ओवरलोड और ओवरहाईट गाड़ियां बेधड़क होकर सड़क पर चल रही हैं। इससे जहां स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय वाहन चालकों और दुकानदारों को हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता है जबकि लोहा उद्योग से निकलने वाले रासायनिक युक्त काला धुएं ने तो लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय व्यक्ति दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कई बार इस मनमानी और अव्यवस्था के बारे में उद्योगों और प्रशासन की बैठक में उठा चुके हैं लेकिन कोई अमल नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि मजबूर होकर उन्हें इन उद्योगों के खिलाफ कालाअम्ब से नाहन तक विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी यह उद्योग अपनी मनमानी और अव्यवस्था से बाज नहीं आते हैं तो प्रदर्शन को आगे बढ़ाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here