Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2024 05:28 PM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने संसदीय हलके के 10 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच उन्होंने अपने तौर पर करवाई है। कुटलैहड़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना के लिए किसी प्रकार की सरकारी...
ऊना (सुरेन्द्र): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अपने संसदीय हलके के 10 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच उन्होंने अपने तौर पर करवाई है। कुटलैहड़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना के लिए किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं ली गई। व्यक्तिगत प्रयासों से यह योजना शुरू की और गांव-गांव इस सेवा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। बतौर सांसद उन्होंने यह बीड़ा उठाया और लोगों की सेवा का सौभाग्य मिला। अनुराग ने पूछा कि कोविड संकटकाल के दौरान कांग्रेस नेता कहां थे? जब लोगों को मदद की जरूरत थी तो कांग्रेस के ये नेता क्या कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने तो इस संकटकाल में ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित करवाए और अस्पतालों के लिए विदेशों से वे तमाम उपकरण मंगवाए, जो मरीजों के उपचार के लिए जरूरी थे।
अनुराग ने कहा कि ऊना जिला से रिकाॅर्डतोड़ 13 रेलगाड़ियां चलवाईं। दौलतपुर चौक रेल पहुंची तो ऊना से मंदली सड़क को नैशनल हाईवे के रूप में परिवर्तित किया। मंदली से लठियाणी के बीच में गोबिंद सागर झील पर 925 करोड़ रुपए का पुल मंजूर करवाया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी बताएं कि इस पुल के लिए उनकी क्या भूमिका रही है? पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर तथा केन्द्रीय मंत्री के तौर पर मैंने मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी के पास अनेक बार दस्तक दी। इससे इस पुल के लिए मंजूरी दिलवाई। ऊना जिला में लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए बल्क ड्रग पार्क मंजूर करवाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया। इससे पूरे जिला का कायाकल्प हो जाएगा। पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का निर्माण करवाया तो 20 करोड़ के मदर चाइल्ड हैल्थ केयर सैंटर के साथ बिलासपुर में एम्स जैसे संस्थान को शुरू करवाया। अब यहां 300 लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा बनाया जा रहा है। इस रैन बसेरे को बनाने के लिए उन्होंने खुद प्रयास किए हैं।
अनुराग ने पूछा कि 43 वर्ष तक कांग्रेस के सांसद इस क्षेत्र से रहे, उनका विकास में क्या योगदान रहा। ऊना के लिए ट्रिप्पल आईटी, आईओसी का टर्मिनल प्लांट और नैशनल हाईवे उनके सांसद कार्यकाल की उपलब्धियां हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है और उसे जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here