HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पैंशन न मिलने पर जताया रोष

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jun, 2024 05:50 PM

una hrtc pensioners salary fury

एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने महीने की 7 तारीख तक भी पैंशन न मिलने पर रोष प्रकट किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने पैंशन में वृद्धि न होना, डीए एरियर न मिलने पर भी सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।

ऊना (मनोहर): एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने महीने की 7 तारीख तक भी पैंशन न मिलने पर रोष प्रकट किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने पैंशन में वृद्धि न होना, डीए एरियर न मिलने पर भी सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन कल्याण ऊना की मासिक बैठक जिला प्रधान किशोरी लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सहदेव सिंह, सतपाल शर्मा, रामनाथ, बृज कुमार, कश्मीर सिंह, सुरजीत सिंह, भगवंत किशोर, दिलावर सिंह, सूरतराय, सिरी कृष्ण, भागमल, विनोद कुमार, अविनाश खुल्लर, अर्जुन सिंह, बलदेव सिंह, राम चंद व रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज 7 तारीख हो गई है लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीए एरियर वर्ष जुलाई 2015 से नहीं मिला है। पैंशन में 2 प्रतिशत वृद्धि नहीं दी गई है। मैडीकल बिलों की 2 वर्ष से बकाया राशि नहीं मिली है। आयु निर्धारित 65-70-75 पूरे वर्ष करने पर 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन वृद्धि के न्यायालय द्वारा आदेश दिए गए हैं लेकिन यह नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि नए वेतनमान की 50,000 रुपए की किस्त का भुगतान नहीं दिया गया है जबकि राज्य के कर्मचारियों को यह किस्त दे दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों की इस माह इस बारे बैठक की जाएगी और ठोस निर्णय लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!