लापरवाही ! मेन पाइपलाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, लोग परेशान

Edited By Rahul Singh, Updated: 24 Aug, 2024 10:32 AM

thousands of liters of water is being wasted due to leakage in the main pipeline

जल शक्ति विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत सुगनाड़ा नलकूप से पानी के मुख्य टैंक तक बिछाई गई राइजिंग मेन पाइप लाइन की लीकेज से पानी बीच रास्ते में ही नालियों में बह रहा है। सुगनाड़ा गांव निवासी कपिल ने बताया कि उनके घर के पास पाइप में लीकेज पिछले कई...

नगरोटा सूरियां, (नंदपुरी): जल शक्ति विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत सुगनाड़ा नलकूप से पानी के मुख्य टैंक तक बिछाई गई राइजिंग मेन पाइप लाइन की लीकेज से पानी बीच रास्ते में ही नालियों में बह रहा है। सुगनाड़ा गांव निवासी कपिल ने बताया कि उनके घर के पास पाइप में लीकेज पिछले कई दिनों से हो रही है, लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है।

सुगनाड़ा नलकूप से सुगनाड़ा, नगरोटा सूरियां व बासा पंचायतों के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति होती है। लोगों को अब पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। मुख्य पाइपलाइन में लीकेज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जल शक्ति विभाग मण्डल ज्वाली के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि वीडियो देखने के बाद जल शक्ति उपमंडल नगरोटा सूरियां के एस.डी.ओ. को पाइप लाइन लीकेज तुरन्त बन्द करने के आदेश दे दिए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!