Edited By Vijay, Updated: 21 Jun, 2024 02:57 PM
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध त्रिलोकपुर के ध्यानु मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से नकदी चोरी कर ली है।
कालाअम्ब (प्रताप): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध त्रिलोकपुर के ध्यानु मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र से नकदी चोरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने वीरवार रात को मंदिर के दरवाजे का ताला काट कर मंदिर में प्रवेश किया, साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र के ताले को काट कर उसमें रखी नकदी को उड़ा कर ले गए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है, जहां पर एक पुलिस और एक होमगार्ड कर्मी तैनात रहता है। इसके अलावा मंदिर में भी लगातार गश्त होती रहती है। इसके बावजूद भी मंदिर में चोरी होने से कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले लेकर कालाअम्ब के साथ हरियाणा पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
उधर, जब इस बारे मंदिर अधिकारी उपेंद्र चौहान ने बताया कि ध्यानु मदिर में वीरवार रात को चोरी हुई है। इस बारे पुलिस को सूचित कर दिया है। वहीं जब कालाअम्ब थाना प्रभारी एमएस चौहान से बात कि गई तो उन्होंने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मंदिर के दानपात्र और मंदिर के दरवाजे के टूटे ताले को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here