Edited By Rahul Singh, Updated: 16 Aug, 2024 03:09 PM
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक युवती जो कि हज़ारों रुपए की ठगी का शिकार हो गई। शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40,000 रुपए निकाल लिए। जानकारी के अनुसार, युवती एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के...
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक युवती जो कि हज़ारों रुपए की ठगी का शिकार हो गई। शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40,000 रुपए निकाल लिए। जानकारी के अनुसार, युवती एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए माल रोड सोलन स्थित एसबीआई के एटीएम गई थी। इस दौरान उसने एटीएम से 1500 रुपए निकाले लेकिन जब वह एटीएम से बाहर जाने लगी तो वहां मौजूद एक युवक ने कहा कि एटीएम से स्लिप नहीं निकाली गई है।
यह भी पढ़ें- Pong lake में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
जब फिरसे युवती ने अपनी एटीएम कार्ड डाला तो शातिर ने बड़ी चालाकी से कार्ड बदल लिया, जिसके बाद जब वह कार्ड घऱ लेकर पहुंची तो उसे पता चला कि यह कार्ड उसका नहीं है, उसकी मां का है। इसके साथ ही उनके फोन पर 40,000 रुपए पैसे निकालने का मैसेज भी आया। युवती ने थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।