इन क्षेत्रों में महिलाओं के मुकाबले अधिक मतदान कर पुरुषों ने दिखाई ताकत

Edited By Punjab Kesari, Updated: 11 Nov, 2017 09:44 AM

the enthusiasm shown in men in this assembly constituency

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में मंडी जिला में महिलाओं ...

मंडी : हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में मंडी जिला में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान कर सबको चौंका दिया है। अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो केवल करसोग व सिराज में ही पुरुष मतदान करने में आगे रहे। करसोग में 24,175 महिला मतदाताओं और 26,185 पुरुषों ने मतदान किया जबकि सराज में 30,039 महिलाओं के मुकाबले 32,052 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है। मंडी जिला में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कम थी लेकिन बावजूद इसके मतदान करने के लिए महिलाएं पुरुषों से 2 कदम आगे ही रहीं। वीरवार को जिला के अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। महिलाओं का इतने बड़े पैमाने पर मतदान करना बड़े उलटफेर की ओर संकेत दे रहा है। मंडी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 7,56,046 पंजीकृत मतदाताओं में से 3,78,183 पुरुष व 3,77,863 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। जिला में हुए 75.21 प्रतिशत मतदान में कुल 5,68,623 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 2,71,725 पुरुष और 2,96,898 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

26,109 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया
मंडी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की हम बात करें तो यहां 27,731 पुरुष और 28,678 महिलाओं ने मतदान किया, वहीं नाचन में 29,445 पुरुष और 31,033 महिला, द्रंग में 30,948 पुरुष और 31,651 महिला, जोङ्क्षगद्रनगर में 27,893 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 36,907 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। इसी प्रकार धर्मपुर में भी 20,842 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 26,109 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मंडी सदर में 24,825 पुरुषों के मुकाबले 27,643 महिलाओं ने मतदान किया है। बल्ह में 26,774 पुरुष और 29,718 महिलाओं तथा सरकाघाट में 24,679 पुरुषों के मुकाबले 30,945 महिला मतदाताओं ने वोट दिया है। दूसरी ओर मंडी जिला में सबसे अधिक मतदान का आंकड़ा पार करने वाला रहा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!