TGT मेडिकल टेट 95% परीक्षार्थी फेल

Edited By kirti, Updated: 21 Jan, 2020 02:17 PM

tgt medical tate 95 candidate fail

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 8 विषयों की टैट परीक्षा में टी.जी.टी. मैडीकल में 95 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। लगभग 5.12 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। 5332 परीक्षार्थी टैट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वहीं...

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 8 विषयों की टैट परीक्षा में टी.जी.टी. मैडीकल में 95 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। लगभग 5.12 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। 5332 परीक्षार्थी टैट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, वहीं टी.जी.टी. आर्ट्स में 88 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। लगभग 18,154 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवम्बर 2019 की 8 विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 8516 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। 7868 परीक्षार्थी अपीयर हुए व 3434 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 43.65 रही। वहीं एल.टी. में 5876 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था।

अपीयर परीक्षार्थियों की संख्या 5350 रही व 907 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 16.95 रही। टी.जी.टी. आर्ट्स में 22822 अभ्यॢथयों ने अप्लाई किया था। 20765 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं तथा पास परीक्षार्थियों की संख्या 2611 व पास प्रतिशतता 12.57 रही। टी.जी.टी. मैडीकल में 6064 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 5620 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं जिनमें 288 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 5.12 प्रतिशत रही। पंजाबी में 234 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। 128 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिनमें 74 पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 57.81 प्रतिशत रही। उर्दू में 72 ने अप्लाई किया था। 43 अपीयर हुए हैं जिनमें 35 पास हुए तथा पास प्रतिशतता 81.40 प्रतिशत है। जे.बी.टी. में 11198 परीक्षाॢथयों ने अप्लाई किया था जिनमें 10488 परीक्षार्थी अपीयर हुए तथा 5922 पास हुए व पास प्रतिशतता 56.46 रही।

शास्त्री में 2466 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। 2280 अपीयर हुए व 782 पास हुए तथा पास प्रतिशतता 34.30 रही। बोर्ड द्वारा नॉन मैडीकल, एल.टी., मैडीकल, आर्ट्स, जे.बी.टी., शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10 नवम्बर से 12 नवम्बर, 17 नवम्बर व 24 नवम्बर 2019 को प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थीं जिनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाइट पर बताए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर व रोल नम्बर डालकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी विषय को छोड़कर सभी विषयों में ग्रेस मार्किंग दी है। आर्ट्स में 3 नम्बर, टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 4, मैडीकल में 8, जे.बी.टी. में 12, शास्त्री में 6, एल.टी. में 3 तथा उर्दू में 2 अंक दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!