Edited By Kuldeep, Updated: 29 May, 2024 06:33 PM
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024 (एचपीसीईटी) का परिणाम घोषित किया है।
हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024 (एचपीसीईटी) का परिणाम घोषित किया है। 10 मई को आयोजित बीटैक, बी फार्मेसी (दोनों) की प्रवेश परीक्षा में 7200 अभ्यर्थी बैठे थे, जबकि एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए और एमबीए/एमबीए पर्यटन (दोनों) में 663 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज की थी। बीटैक में वंशिका सोहल ने 600 में से 484 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा में हर्षित शर्मा ने 600 में से 539 अंक अर्जित किए।
स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा 663 अभ्यर्थियों ने दी, जिसमें एमबीए में अक्षित ठाकुर ने 300 में से 231, एमबीए पर्यटन में दिवांशु वर्मा ने 300 में 193, एमसीए में शिवानी रत्न भारद्वाज ने 400 में से 243 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024 के लिए कुल 8715 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे, जिसमें 7863 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here