खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आत्मसात करें छात्र: संजय अवस्थी

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Dec, 2024 03:44 PM

students should imbibe healthy competition through sports sanjay awasthi

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक एकाग्रता, नियमित व्यायाम एवं परिश्रम आवश्यक है। यह सभी हम खेलों के माध्यम से सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।

हिमाचल डेस्क। अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक एकाग्रता, नियमित व्यायाम एवं परिश्रम आवश्यक है। यह सभी हम खेलों के माध्यम से सहजता से प्राप्त कर सकते हैं। संजय अवस्थी गत सांय सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के दाड़लाघाट में धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 16 टीमों ने तथा महिला वर्ग में 06 टीमों ने भाग लिया। संजय अवस्थी ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आत्मसात करें ताकि जीवन में किसी भी स्तर पर उन्हें निराशा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिभा सम्पन्न होता है और सही समय पर प्रतिभा की पहचान व्यक्ति को सफलता के सर्वाेच्च शिखर तक ले जा सकती है।

उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को भी स्थान दें। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का विकास युवा शक्ति पर निर्भर है और खेल युवाओं को समग्र रूप से तैयार करते हैं। विधायक ने कहा कि खेल व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्र एवं प्रदेश की छवि को सशक्त बनाने का बेहतर माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल अधोसंरचना एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों की प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाईट मनी में आशातीत वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाना है अपितु उन्हें भविष्य की चिंता से मुक्त करना भी है।

उन्होंने कहा कि नशा आज एक सामाजिक बुराई बन चुका है। हम सभी को एकजुट होकर नशे के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे, ताकि इस बुराई से ग्रसित युवाओं को उचित उपचार के माध्यम से सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा सके।

उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से धार्मिक युवा क्लब दाड़लाघाट को 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की तथा भविष्य में इस प्रतियोगिता का स्तर बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। पुरुष वर्ग में बिलासपुर ने तून.बी. टीम को हराकर खिताब जीता जबकि महिला वर्ग में डी.वाई.सी. दाड़लाघाट ने आई.टी.आई. दाड़लाघाट को हराकर विजय प्राप्त की। धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स दाड़लाघाट के प्रधान चेतन ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महासचिव तनुज शुक्ला ने धन्यवाद किया।

बाघल लैंड लूजर समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अंबुजा सीमेंट के क्लस्टर लीडर मुकेश सक्सेना, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसीराम, ग्राम पंचायत दाउंटी के उप प्रधान हीरा सिंह, ए.डी.के.एम. के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी अर्की डॉ. ताराचंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बी.आर. कश्यप, विभिन्न ग्राम पंचायतोें के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!