युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल महत्वपूर्ण: डॉ. शांडिल

Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jun, 2025 09:34 AM

sports are important in keeping youth away from addiction

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार सकारात्मक कदम...

हिमाचल डेस्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है। डॉ. शांडिल आज यहां ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 7-ए साईड राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

7ए साइड राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 राज्यों की सीनियर और जूनियर वर्ग की 40 टीमों के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। डॉ. शांडिल ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते है और खेलों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर भी मिलते है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को मानसिक रूप से एकाग्र और शारीरिक रूप से मज़बूत बनाते है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने और नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार यथासम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाईन मनी में वृद्धि की है। प्रारम्भिक शिक्षा स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले खेलों में भाग लेने के लिए 250 रुपए प्रतिदिन, अन्य सभी खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन तथा प्रदेश से बाहर होने वाले खेलों में भाग लेने पर 500 रुपए प्रतिदिन देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने इस अवसर पर जूनियर वर्ग में प्रथम रही हमीरपुर की टीम को 31 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी तथा रनअप रही नालागढ़ दून वेली की टीम को 21 हजार रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नगर निगम सोलन के पार्षद राजीव कौड़ा, अभय शर्मा, मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन मेहता, संधीरा सीनू सिंह, सक्षम शर्मा, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह, डिजिटल मीडिया क्लब के प्रधान भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव तिलक राज, वरिष्ठ उप प्रधान राजन अरोड़ा, फ्रेंड्स क्लब के प्रधान कुलदीप रावत, महासचिव परविंदर धीमान, संगठन सचिव विपिन वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!