Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2024 04:30 PM
शक्तिपीठ नयनादेवी में सोमवार से श्रावण अष्टमी मेला नवरात्र सुबह की आरती के साथ शुरू हुए। 5 से 15 अगस्त तक यह श्रावण अष्टमी मेला मनाया जाएगा।
नयनादेवी (मुकेश): शक्तिपीठ नयनादेवी में सोमवार से श्रावण अष्टमी मेला नवरात्र सुबह की आरती के साथ शुरू हुए। 5 से 15 अगस्त तक यह श्रावण अष्टमी मेला मनाया जाएगा। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। लगभग 20 कारीगर लगातार मंदिर की सजावट में लगे रहे। लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से जिला प्रशासन मंदिर न्यास, नगर परिषद और अन्य विभागों ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि आज से श्रावण अष्टमी मेला विधिवत रूप से शुरू हो चुका है। मंदिर न्यास और पुजारियों के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मंदिर न्यास कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं की वे श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।