Edited By Kuldeep, Updated: 01 Sep, 2024 06:00 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला व संबद्धता प्राप्त निजी बीएड कालेजों की खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला व संबद्धता प्राप्त निजी बीएड कालेजों की खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से 1 सितम्बर तक चली। उम्मीदवारों को दस्तावेजों की वैरीफिकेशन संबंधित कालेज में जाकर करवाई। फीस ऑनलाइन जमा करवाने के लिए रविवार को अंतिम दिन था।
अब इस राऊंड के आधार पर बीएड की खाली सीटों का ब्यौरा 3 सितम्बर को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही तीसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अनुसार 3 से 5 सितम्बर तक आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन शामिल होकर कालेजों की 5 प्रीफ्रैंसिज दर्ज करवा सकेंगे। 7 सितम्बर को उम्मीदवारों को आबंटित कालेजों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 8 व 9 सितम्बर को उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन संबंधित कालेज में होगी और फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।