Sirmor: मीरपुर कोटला निवासी से मांगी स्कॉर्पियो और 5 लाख की फिरौती

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 05:13 PM

scorpio and ransom of rs 5 lakh demanded from a resident of mirpur kotla

कालाअम्ब थाने में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कुछ लोग उससे फिरौती की मांग कर रहे हैं।

कालाअम्ब (प्रताप): कालाअम्ब थाने में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कुछ लोग उससे फिरौती की मांग कर रहे हैं। फिरौती की एवज में 5 लाख और एक स्काॅर्पियो गाड़ी की डिमांड कर रहे हैं तथा फिरौती न देने की एवज में उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

चरण सिंह ने कहा कि उसका उक्त लोगों द्वारा पीछा भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 22 दिसम्बर को उक्त फिरौती वालों ने उसे कालाअम्ब स्थित बबली की पार्किंग में बुलाया था, जिस पर चरण सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायतकर्त्ता ने कहा कि यह धमकी उसे मनीष गुज्जर व उसके साथियों द्वारा दी जा रही है। उधर कालाअम्ब थाना से मिली जानकारी अनुसार फिरौती मामले की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!