Edited By Vijay, Updated: 11 May, 2024 07:34 PM

कई वर्षों से सांसद रहे अनुराग ठाकुर के पास खुद के किए कार्यों को दिखाने के लिए जनता के पास कुछ नहीं है। जब भी अनुराग प्रदेश या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होते हैं तो सिर्फ मोदी का ही गुणगान करते हैं और संसदीय क्षेत्र के मुद्दों व समस्याओं पर...
ऊना (विशाल): कई वर्षों से सांसद रहे अनुराग ठाकुर के पास खुद के किए कार्यों को दिखाने के लिए जनता के पास कुछ नहीं है। जब भी अनुराग प्रदेश या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होते हैं तो सिर्फ मोदी का ही गुणगान करते हैं और संसदीय क्षेत्र के मुद्दों व समस्याओं पर कभी बात नहीं करते। यह बात ऊना में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने कही। उन्होंने कहा कि अनुराग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास करने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। अनुराग इतनी मोदी भक्ति करने के बाद भी आपदा के समय प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि विकास की बात छोड़कर भाजपा मात्र धर्म व जातिवाद के नाम पर राजनीति कर वोट बटोरना चाह रही है लेकिन भाजपा अपने इस मिशन में सफल नहीं हो पाएगी। अनुराग इन दिनों चौके व छक्के लगाने की बात कर रहे हैं लेकिन जनता में पनप रहे आक्रोश को नहीं देख पा रहे हैं। रायजादा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अनुराग ठाकुर को बोल्ड करने के लिए तैयार बैठी हुई है। इसका अंदाजा स्वयं भाजपा नेताओं को हो चुका है, जिसकी बौखलाहट चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर बार मोदी के सहारे नैय्या पार नहीं हो पाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here