सरवत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने नारी के लिए दान में दिया मोर्चरी फ्रीजर

Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Jul, 2024 04:06 PM

sarwat da bhala charitable trust donated

देश विदेश में लोकभलाई के कामों के लिए प्रसिद्ध सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के जसवाँ प्रागपुर विधानसभा में गाँव नारी में एक डेड बॉडी फ्रीज़र दिया गिया ।

काँगड़ा: देश विदेश में लोकभलाई के कामों के लिए प्रसिद्ध सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के जसवाँ प्रागपुर विधानसभा में गाँव नारी में एक डेड बॉडी फ्रीज़र दिया गिया । ट्रस्ट की ज़िला होशियारपुर की इकाई के मैंबर प्रोफ़ेसर अजय सहगल ने वहाँ मौजूद लोगों को डॉक्टर ओबरॉय द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे अनेकों समाज भलाई के कामों के प्रति अवगत करवाया ।

PunjabKesari

इस मौके पर प्रोफ़ेसर सहगल के साथ रिटायर्ड एस एम ओ डा. आई के शर्मा, राजिंदर शर्मा चेयरमैन एसडी पब्लिक स्कूल टैरेस,रिटायर्ड बैंक मैनेजर पाल सिंह, पंचायत नारी की प्रधान संतोष कुमारी, घाटी पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, रिटायर्ड एक्स ईएन वलवंत डडवाल, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अश्वनी, रामकृष्ण वीरेंद्र, पूर्ण सिंह दीनू, विजय, सरूप, जरनैल सिंह, संदीप, दर्शन बाबा, जगदीप सिंह उपस्थित रहे ।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!