Edited By Rahul Rana, Updated: 22 Jul, 2024 04:06 PM
देश विदेश में लोकभलाई के कामों के लिए प्रसिद्ध सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के जसवाँ प्रागपुर विधानसभा में गाँव नारी में एक डेड बॉडी फ्रीज़र दिया गिया ।
काँगड़ा: देश विदेश में लोकभलाई के कामों के लिए प्रसिद्ध सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के जसवाँ प्रागपुर विधानसभा में गाँव नारी में एक डेड बॉडी फ्रीज़र दिया गिया । ट्रस्ट की ज़िला होशियारपुर की इकाई के मैंबर प्रोफ़ेसर अजय सहगल ने वहाँ मौजूद लोगों को डॉक्टर ओबरॉय द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे अनेकों समाज भलाई के कामों के प्रति अवगत करवाया ।
इस मौके पर प्रोफ़ेसर सहगल के साथ रिटायर्ड एस एम ओ डा. आई के शर्मा, राजिंदर शर्मा चेयरमैन एसडी पब्लिक स्कूल टैरेस,रिटायर्ड बैंक मैनेजर पाल सिंह, पंचायत नारी की प्रधान संतोष कुमारी, घाटी पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, रिटायर्ड एक्स ईएन वलवंत डडवाल, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अश्वनी, रामकृष्ण वीरेंद्र, पूर्ण सिंह दीनू, विजय, सरूप, जरनैल सिंह, संदीप, दर्शन बाबा, जगदीप सिंह उपस्थित रहे ।