Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 11 May, 2021 05:57 PM

मंडी जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
मंडी (रजनीश) : मंडी जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला में इनकी किसी तरह की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें, घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से उनके साथ है। उन्होंने बताया कि जिला में 1 हजार से ज्यादा रेमडेसिवर इंजेक्शन हैं। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉॅलेज एवं अस्पताल नेरचौक में 625 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर में 400 रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध हैं, जिनमें से इंजेक्शन आवश्यकतानुरूप बीबीएमबी अस्पताल, मातृ एवं शिशु अस्पताल सुंदरनगर तथा सिविल अस्पताल रत्ती को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन के साथ-साथ कोरोना रोगियों के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजनयुक्त बैड और दवाइयां उपलब्ध हैं।