SGPC की मतदाता सूचियों में पंजीकरण अब 16 सितंबर तक निर्धारित

Edited By Rahul Singh, Updated: 29 Aug, 2024 11:40 AM

registration in sgpc voter lists now fixed till september 16

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब 16 सितंबर निर्धारित की...

हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब 16 सितंबर निर्धारित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि इस तिथि तक पंजीकृत मतदाताओं की सूचियों की पांडुलिपियों को 7 अक्तूबर तक संबंधित केंद्रों पर प्रारंभिक प्रकाशन करने के लिए तैयार किया जाएगा। 8 अक्तूबर को प्रारंभिक सूचियों को प्रकाशित करके उन पर दावे या आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। ये दावे या आपत्तियां 28 अक्तूबर तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं।

संबंधित एसडीएम 6 नवंबर तक सभी दावों या आपत्तियों का निपटारा करके उपायुक्त को सूचित करेंगे और 21 नवंबर को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। सिक्ख महिला मतदाताओं को पंजीकरण फार्म के साथ अपनी फोटो लगाना ऐच्छिक रहेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!