Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 09:50 PM

किन्नौर के बारंग गांव में एक पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट के चलते एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान भीम बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर के बारंग गांव में एक पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट के चलते एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान भीम बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नेपाली निवासी व मृतक की पत्नी बिनिता राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहन नेपाली मूल के देवी सतरा और जीजा प्रकाश नेपाली लगातार उनके साथ बदसलूकी कर रहे थे तथा 24 मई की शाम को नेपाली प्रकाश ने शराब के नशे में उससे अभद्र व्यवहार किया, जिससे भीम बहादुर और प्रकाश के बीच बहस हुई।
उन्होंने यह भी बताया कि अगले दिन फिर देवी सतरा ने फोन पर भीम बहादुर को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मृतक की पत्नी बिनीता ने बताया कि इस घटना के बाद देवी सतरा, प्रकाश, उनके बच्चों और भतीजे राजेंद्र ने मिलकर भीम बहादुर पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में भीम बहादुर (पति) के सिर पर चोट लगने से वह मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई।
वहीं एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस थाना रिकांगपिओ में 103,191(2),191(3),190 के तहत मामला दर्ज किया है तथा पुलिस ने इस मामले में प्रकाश चंद, देवी सतरा, भाविन्द, मिनिका और राजेंद्र को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को मंगलवार 27 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।