Edited By Jyoti M, Updated: 26 May, 2025 03:53 PM

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। डॉ. शांडिल आज यहां क्षेत्रीय...
सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। डॉ. शांडिल आज यहां क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के औचक निरीक्षण के उपरांत चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कर्मियों व अन्य के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच सहित रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने वार्डों सहित पर्ची काउंटर की व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता की गम्भीरता को समझते हुए प्रदेश सरकार विभिन्न कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अस्पतालों में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए राज्य के विभिन्न ज़िला अस्पतालों के मध्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इससे जहां स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को खाने से पूर्व हाथ धोने, अपने आस-पास सफाई रखने व अन्य स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान आरम्भ किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे जहां लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी वहीं क्षेत्रीय अस्पतालों का बोझ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में दवा उद्योगों के उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विशेषज्ञों की टीम गठित कर सभी उद्योगों के उत्पादों का निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।