ढालपुर मैदान में आयोजित प्रैस क्लब ट्रॉफी संपन्न, हलाण इलैवन विजेता

Edited By prashant sharma, Updated: 25 Feb, 2021 05:41 PM

press club trophy held at dhalpur maidan winner of halan xi

दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाने वाली प्रेस क्लब ट्रॉफी पिछले 23 दिनों से ढालपुर मैदान में आयोजित हुई। प्रेस क्लब ट्रॉफी का गुरुवार को फायनल मैच हुआ जिसमें हलाण हिमालयन टाइगर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया।

कुल्लू (ब्यूरो) : दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाने वाली प्रेस क्लब ट्रॉफी पिछले 23 दिनों से ढालपुर मैदान में आयोजित हुई। प्रेस क्लब ट्रॉफी का गुरुवार को फायनल मैच हुआ जिसमें हलाण हिमालयन टाइगर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाए और हलाण इलेवन को 71 रन का लक्ष्य रखा। उधर दूसरी तरफ हलाण इलेवन ने मात्र सात ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर प्रेस क्लब ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसमें सबसे ज्यादा 29 रन विपिन व 18 राजेश ने बनाए। इससे पहले सेमीफाइनल हलाण व भुट्टीको के बीच हुआ जिसमें भुट्टीको को हार का सामना करना पड़ा। इस ट्रॉफी में एम्पायर स्कोरर की भूमिका असीम राणा, जस्सी सहुता, अनूप, सोनू खत्री, देवेंद्र पाल, जितेंद वंसल, रमेश,लखन व अनुराग ने निभाई।

ट्रॉफी में मैन ऑफ दी सीरीज बनू ठाकुर रहे। जबकि मैन ऑफ दी मैच ऋषभ रहे। प्रेस क्लब प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को ट्रॉफी का समापन होगा और समापन समारोह में जिला प्रशासन व नगर परिषद के बीच फ्रेंडली मैच होगा। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता को 21 हजार नगद इनाम व ट्रॉफी साथ मिलेगी। इसी तरह रनरअप टीम को 11 हजार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि मैन आॅफ दी सीरीज व मैन आॅफ दी मैच को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी उन दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाती है जो आज हमारे बीच में नहीं है और प्रेस क्लब में सराहनीय कार्य किया हो। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से अपील की है कि शुक्रवार को ट्रॉफी के समापन्न में जरूर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!