गरीब आदमी बिकाऊ नहीं, उसके लिए पार्टी ही सर्वोपरि : धूमल

Edited By Vijay, Updated: 12 Apr, 2024 08:50 PM

poor man is not for sale  dhumal

अमीर आदमी पैसों के लालच में बिक सकता है, लेकिन जब कोई गरीब पार्टी के साथ जुड़ता है तो उसकी आने वाली 3 पीढ़ियां पार्टी व संगठन के साथ जुड़ी रहती हैं। गरीब आदमी बिकाऊ नहीं है, उसके लिए पार्टी ही सर्वोपरि है। यह बात शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम...

सुजानपुर (अश्वनी): अमीर आदमी पैसों के लालच में बिक सकता है, लेकिन जब कोई गरीब पार्टी के साथ जुड़ता है तो उसकी आने वाली 3 पीढ़ियां पार्टी व संगठन के साथ जुड़ी रहती हैं। गरीब आदमी बिकाऊ नहीं है, उसके लिए पार्टी ही सर्वोपरि है। यह बात शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पटलांदर मेें अनुसूचित जाति के सम्मेलन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नेता बदल जाते हैं, लेकिन संगठन व कमल का फूल एक ही है। उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा व प्रकोष्ठों को बनाने से हर किसी को यह एहसास हो कि उनकी अपनी पार्टी है। धूमल ने 14 अप्रैल को होने वाले डाॅ. भीमराव अम्बेदकर के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि जब वे प्रदेश में मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने 68 विधानसभा क्षेत्रों में 68 अम्बेदकर भवन बनाए थे। उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद डा. भीमराव अम्बेदकर के जन्मदिन पर उनका पहला दौरा सोलन जिले का था, उस दौरे के दौरान उन्होंने घोषणा की कि 10वीं में पढ़ाई करने वाले प्रदेश के 2000 छात्रों को अम्बेदकर जयंती पर 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाए।

नादौन में भी सुक्खू का ठिकाना नहीं, रैस्ट हाऊस में रुकते हैं : राणा
सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने अनुसूचित जाति के सम्मेलन में कहा कि आने वाले समय में गर्मी व राजनीति का पारा बढ़ेगा। जितनी बढ़त अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मिलेगी, उनका कद पार्लियामैंट में उतना ही ऊंचा होगा। राणा ने कहा कि विदेशों में मोदी की लोकप्रियता बढ़ने से भारत देश को मान-सम्मान मिला है। वर्ष 1998 में जब प्रेम कुमार धूमल की सरकार अल्पमत में थी, फिर भी धूमल ने 5 वर्ष तक अपनी सरकार को सही ढंग से चलाया था, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास 43 विधायक होने के बावजूद भी उनके पास मात्र 34 विधायक रह गए हैं, जिसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू 6 महीने के बाद जब शिमला से हमीरपुर जिले में आते हैं तो उनका रात-दिन का ठिकाना अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के रैस्ट हाऊस में ही होता है। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने घर जाने के लिए समय नहीं है तो फिर वह हमीरपुर जिले के लोगों का दुख-दर्द कब जानेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!