Edited By Jyoti M, Updated: 18 Mar, 2025 01:07 PM

पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर करीब 150 वाहनों के चालान काटकर 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना तलाई की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बीते एक सप्ताह में 500 से अधिक वाहनों की चैकिंग कर लगभग 150 वाहनों के चालान...
शाहतलाई, (हिमल): पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर करीब 150 वाहनों के चालान काटकर 70 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना तलाई की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बीते एक सप्ताह में 500 से अधिक वाहनों की चैकिंग कर लगभग 150 वाहनों के चालान काटकर 70 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला तथा लगभग 50 चालानों को कोर्ट भेज दिया गया है।
काबिले गौर है कि पुलिस थाना तलाई के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके तहत पुलिस द्वारा शाहतलाई बाजार में नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने वाहन चालकों के चालान काटे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले चालकों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।