Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2024 05:29 PM
हमीरपुर जिले के जाहू क्षेत्र के नजदीक बाहन्वी गांव में वन विभाग द्वारा पेड़ों के सही रखरखाव न करने और उनकी अनदेखी करने का मामला सामने आया है।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिले के जाहू क्षेत्र के नजदीक बाहन्वी गांव में वन विभाग द्वारा पेड़ों के सही रखरखाव न करने और उनकी अनदेखी करने का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र में सड़क किनारे रखे गए लाखों रुपए के चीड़ के पेड़ के स्लीपरों का सही रखरखाव न करने और अनदेखी के कारण वन विभाग और सरकार की सम्पदा को खासा नुक्सान हो रहा है। हमीरपुर की अग्घार फाेरैस्ट बीट के अंतर्गत आते इस बाहन्वी गांव समेत अन्य क्षेत्र में पेड़ों के स्लीपरों की अनदेखी का उदाहरण साफ देखा जा सकता है। इन क्षेत्रों के जंगलों में आजकल कटान का कार्य चला हुआ है और मजदूरों द्वारा इन स्लीपरों को सड़क तक पहुंचाने का कार्य किया गया है परन्तु सड़क किनारे से ये स्लीपर उठाए नहीं गए हैं।
बता दें कि आजकल सुलगवान से बस्सी की ओर सड़क मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें सड़क के विस्तारीकरण के लिए सड़क की कटिंग, मैटलिंग और टारिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कटिंग के दौरान भी वन विभाग द्वारा इन स्लीपरों की सुध नहीं ली गई है। कटिंग के कारण स्लीपरों के मिट्टी के नीचे दबने की आशंका भी बनी हुई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कुछ जगह कई स्लीपर सड़क से नीचे भी लुढ़का दिए गए हैं। इस तरह की अनदेखी के चलते विभाग और सरकार को खासा नुक्सान पहुंच रहा है।
स्टाफ की कमी से आ रही समस्या : डीएम
इसके बारे में डिवीजनल मैनेजर कार्पोरेशन जगदीश ने बताया कि ऐसी शिकायत उनके पास अभी पहुंची है, जल्द ही ठेकेदार को परमिट लेने बारे कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन स्लीपरों को नूरपुर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी से ऐसी समस्याएं पेश आ रही हैं परंतु फिर भी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के प्रति मुस्तैद हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here