नगर पंचायत भुंतर के सचिव के बयान पर भड़की वार्ड नंबर-7 की जनता, आक्रोश रैली निकाली

Edited By Vijay, Updated: 28 Dec, 2023 09:01 PM

people angry over the statement of secretary of nagar panchayat bhuntar

नगर पंचायत भुंतर के सचिव के बयान पर वार्ड नंबर-7 की जनता भड़क गई है। बयान में कहा गया कि शौचालय के निर्माण के लिए पैसा आ चुका है लेकिन वहां की स्थानीय पार्षद निर्माण कार्य में रुटावट पैदा कर रही है, जिससे लोगों में रोष भड़क गया व उन्होंने सचिव नगर...

कुल्लू (संजीव जैन): नगर पंचायत भुंतर के सचिव के बयान पर वार्ड नंबर-7 की जनता भड़क गई है। बयान में कहा गया कि शौचालय के निर्माण के लिए पैसा आ चुका है लेकिन वहां की स्थानीय पार्षद निर्माण कार्य में रुटावट पैदा कर रही है, जिससे लोगों में रोष भड़क गया व उन्होंने सचिव नगर पंचायत भुंतर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रैली निकाली जोकि नगर पंचायत भुंतर के कार्यालय तक पहुंची। वहीं स्थानीय सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि जिस स्थान पर शौचालय बना है यहां पर अच्छा शौचालय बनना चाहिए। इस समय शौचालय की हालत बहुत खराब है। बदबू से आसपास के घर व दुकान वाले परेशान हैं। आक्रोश रैली में राम भोपाल, नवीन शर्मा, सरदार इंद्रजीत, वरुण, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, पंकज, कर्ण शर्मा, वरुण घई, करण घई, अमरनाथ शर्मा, चमन लाल, गोविंद ठाकुर, दीपक रतानिया, राजीव घई, ज्योति, हिम भानु भारती, नीना घई, अनमोल घई, अंजू शर्मा, सुरेश नायक, सुदर्शन, शिवम, साहिल जौली, भावना डोगरा, व्यासां देवी, वंदना, हैप्पी नाग व जगमोहन आदि मौजूद रहे।

शौचालय बंद किए जाने के प्रस्ताव में हैं पार्षद के हस्ताक्षर : सचिव
नगर पंचायत भुंतर के सचिव बीआर नेगी ने कहा कि 14 जून, 2003 को प्रस्ताव संख्या 12 में शौचालय बंद किए जाने के लिए कहा गया। बाकायदा प्रस्ताव पारित किया गया कि यहां पर स्टोर बनाया जाए, जिसमें रविंद्रा डोगरा के हस्ताक्षर भी हैं। वहीं डीसी को दिए पत्र में भी शौचालय को शिफ्टिंग की बात कही है। दूसरी जगह जहां यह शौचालय बनाने की बात कर रहे हैं वह जमीन नगर पंचायत के नाम पर नहीं है तो वहां शौचालय कैसे बनेगा। फंड पड़ा हुआ है। पार्षद कहें तो दो-तीन महीने में पुराने शौचालय की रिपेयर कर उसे अच्छा बना देंगे।

क्या कहती हैं पार्षद 
नगर पंचायत भुंतर वार्ड नंबर-7 की पार्षद रविंद्र डोगरा ने कहा कि इस बात का खंडन करती हूं कि मैंने कभी भी शौचालय बनाने से इंकार नहीं किया है। अगर सचिव प्रमाण पत्र नहीं दे पाए तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!