Edited By Vijay, Updated: 14 Sep, 2024 09:55 PM
मंडलीय रेल प्रबंधक संजय साहू ने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग मार्च 2025 से पहले पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
बैजनाथ (विकास बावा): मंडलीय रेल प्रबंधक संजय साहू ने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग मार्च 2025 से पहले पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। खंडहर हो चुके पुराने आवासों को गिराकर उन्हें बेहतर किया जाएगा। मंडलीय रेल प्रबंधक जोगिंद्रनगर-बैजनाथ-पपरोला रेलमार्ग के तकनीकी निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से जगह-जगह ल्हासे गिरने से रेल मार्ग को काफी नुक्सान पहुंचा है। ज्वालामुखी रोड के समीप राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन फोरलेन का एक बड़ा डंगा रेल मार्ग पर गिरने से उस जगह पर रेल ट्रैक के काफी हिस्से को नुक्सान पहुंचा था।
इसके अलावा जगह-जगह ल्हासे गिरने से भी रेल को नहीं चलाया जा सका है। उन्होंने कहा कि चक्की पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। पिल्लर खड़े होने के बाद उस पर बनाया स्ट्रक्चर रख दिया जाएगा। बरसात खत्म होते ही बंद पड़े रेल मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा और निर्धारित समय अवधि में रेलों का आवागमन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here