पांगी की शर्मनाक तस्वीर: जिसे पूजा, उसे ही कूड़े से सींचा, पवित्र चंद्रभागा नदी में फैंका जा रहा कचरा

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2025 12:26 PM

pangi garbage is being dumped into the sacred chandrabhaga river

हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पांगी क्षेत्र से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो विकास और पर्यावरण संरक्षण के तमाम दावों की पोल खोल रही हैं। जिस चंद्रभागा नदी को लोग पूजते हैं, आज वही नदी कचरे के बोझ तले कराह रही है।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पांगी क्षेत्र से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो विकास और पर्यावरण संरक्षण के तमाम दावों की पोल खोल रही हैं। जिस चंद्रभागा नदी को लोग पूजते हैं, आज वही नदी कचरे के बोझ तले कराह रही है।

सभ्यता का संकट: 

यह केवल एक स्थानीय समस्या नहीं है, बल्कि एक पारिस्थितिक (Ecological) अपराध है। पांगी का यह इलाका एक संवेदनशील वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के अंतर्गत आता है, जहां सीधे चंद्रभागा के जल में ठोस कचरा बहाया जा रहा है। जिसे हम 'पवित्र' कहते हैं, उसे ही हम प्लास्टिक और रसायनों से दूषित कर रहे हैं।

आंकड़ों में छिपा डरावना सच

बता दें कि प्रदेश में हर दिन लगभग 1000 टन ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है।

विनाशकारी बहाव: अध्ययनों के अनुसार पहाड़ी राज्यों का करीब 30 से 40 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा सही निस्तारण न होने के कारण सीधे नदियों में समा जाता है।

फूड चेन पर हमला: नदी में फैंका गया यह प्लास्टिक केवल पानी खराब नहीं कर रहा, बल्कि मिट्टी और वन्यजीवों के जरिए अंततः इंसानी थाली (Food Chain) तक पहुंचकर जानलेवा बीमारियों का कारण बन रहा है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

स्थानीय निवासियों में इस कुप्रबंधन को लेकर भारी आक्रोश है। कई चेतावनियों और विरोध के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस नीति या कार्रवाई धरातल पर नहीं दिखी है। यह लापरवाही न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व से खिलवाड़ भी है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!