Edited By Vijay, Updated: 26 May, 2024 06:56 PM
सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है जिसके चलते आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। ये आरोप नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए लगाए।
मंडी (रजनीश): सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है जिसके चलते आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। ये आरोप नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो हमने कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया तथा समय-समय महंगाई भत्ता समेत अन्य देयों का भी भुगतान किया लेकिन इस सरकार ने सारे काम रोक रखे हैं। कर्मचारियों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है तथा जिस कॉन्ट्रैक्ट पीरियड को हमने घटाकर 2 साल किया था अब उसे कांग्रेस सरकार कागजों में उलझाकर 3 साल तक खींच रही है। आने वाले समय में प्रदेश के लोग कांग्रेस को उसकी कारगुजारियों का जवाब देंगे। जयराम ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है जिसमें हिमाचल से चारों सीटों का सहयोग रहेगा। 5 चरणों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुमत से आगे निकल गए हैं और अब आपके सहयोग से हम 400 पार के लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here