14 वर्षों की तपस्या का प्रण, इतने वर्षों से साइकिल से कर रहा तीर्थ स्थलों की यात्रा

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Jul, 2024 12:13 PM

noorpur bicycle elderly baba travel

पिछले साढ़े 12 वर्षों से साइकिल से धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहा है जेएंडके रामबन का बुजुर्ग बाबा और 14 वर्षों की तपस्या का प्रण किया हुआ है।

प्रभु जिस हाल में रखते हैं उसी में खुश रहता हूं 
नूरपुर (संजीव महाजन):
पिछले साढ़े 12 वर्षों से साइकिल से धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहा है जेएंडके रामबन का बुजुर्ग बाबा और 14 वर्षों की तपस्या का प्रण किया हुआ है। बुजुर्ग बाबा रोजाना साइकिल पर समान रखकर पैदल 25-30 किलोमीटर की यात्रा कर रहा है। मणिमहेश यात्रा के दौरान नूरपुर के गुरचाल में हुई बुजुर्ग बाबा से मुलाकात। बुजुर्ग बाबा ने कहा कि मुझे साढ़े 12 साल हो गए यात्रा करते हुए मैं जेएंडके का रहने वाला हूं मैंने कांगड़ा, ज्वालाजी और वैष्णो देवी 101 बार जाने की तमन्ना रखी हुई है मैंने 98 चक्कर लगा दिए हैं और मेरे तीन चक्कर बाकी हैं। मैं 14 साल की तपस्या दार हूं किसी से मांगता नहीं किसी से लेना नहीं देना नहीं और अपनी यात्रा के हिसाब से चलता हूं। मैं वैष्णो देवी से हरिद्वार, ऋषिकेश यमुनानगर चिंतपूर्णी, ज्वाला मां, कांगड़ा, चामुण्डा, बगलामुखी, नागनी माता से अब मणिमहेश की ओर जा रहा हूं। भोलेनाथ के चरणों में बाबा ने लोगों को संदेश दिया कि एक होकर रहो और प्रभु को याद करो। इस यात्रा के बाद सीधा वैष्णो देवी जाऊंगा फिर जो तीन चक्कर बाकी हैं उनको पूरा करुंगा। मैं रोज 25-30 सफर करता हूं अगर चढ़ाई उतराई ज्यादा होगी तो सफ़र कम भी हो जाता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!