Edited By Jyoti M, Updated: 11 Jan, 2026 05:34 PM

विद्युत उपमंडल नेरचौक के अधीन 11 के. वी. इंडस्ट्री फीडर के अंतर्गत आने वाली बिजली की तारों की आवश्यक मुरमत के चलते नेर, ग्रांचा, धडबाहण, इंडस्ट्रियल एरिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में 13 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित...
नेरचौक, (नि.स.): विद्युत उपमंडल नेरचौक के अधीन 11 के. वी. इंडस्ट्री फीडर के अंतर्गत आने वाली बिजली की तारों की आवश्यक मुरमत के चलते नेर, ग्रांचा, धडबाहण, इंडस्ट्रियल एरिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में 13 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यदि किसी कारणवश यह कार्य उस दिन नहीं होता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी नेरचौक विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता राजेश शर्मा ने दी।