Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2025 07:25 PM

सोमवार प्रातः आए भयंकर तूफान नें तहसील बड़ोह की पंचायत खावा में ईंटों से भरे ट्रक पर बरगद का पेड़ गिर जाने से ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों ट्रक चालक बताए जा रहे हैं।
नगरोटा बगवां (बिशन): सोमवार प्रातः आए भयंकर तूफान नें तहसील बड़ोह की पंचायत खावा में ईंटों से भरे ट्रक पर बरगद का पेड़ गिर जाने से ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों ट्रक चालक बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान संजीव कुमार 42 पुत्र राजकुमार निवासी गांव देहरा तथा टेक चन्द 48 पुत्र दीवान चन्द निवासी गांव कंडोग तहसील बड़ोह के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार दोनों चालक ट्रक ईंटें लेकर खावा गए थे तथा उन्होंने ट्रक एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा किया था अचानक भयंकर तूफान से बरगद का प्राचीन पेड़ ट्रक के ऊपर गिर पड़ा जिससे दोनों ट्रक के कैबिन में दब गए। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पंचायत प्रधान मनोज कुमार नें तुरंत इसकी सूचना बड़ोह पुलिस चौकी को दी।
सूचना मिलते ही डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, एसएचओ नगरोटा बगवां नवनीत सैणी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं एसडीएम मुनीष शर्मा ने तुरंत प्रशासन को अलर्ट कर दिया और तथा वह भी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बीएमओ डॉ. रुबि भारद्वाज के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गईं। वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग कर्मियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत कटर व जेसीबी की मदद से भारी भरकम बरगद के पेड़ को काट कर ट्रक के कैबिन में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु टांडा मैडीकल कॉलेज भेज दिया। इसकी पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है तथा पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।