पंचायती राज मंत्री बोले-पंचायत स्तर पर विकसित होंगे खेल मैदान

Edited By Vijay, Updated: 09 Nov, 2018 11:20 PM

minister said sports grounds to be developed at panchayat level

ग्राम पंचायत पलाहटा के तहत आने वाले गांव कुड्ड में कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

ऊना (सुरेन्द्र): ग्राम पंचायत पलाहटा के तहत आने वाले गांव कुड्ड में कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में पंजाब व हिमाचल के लगभग 100 पहलवानों ने भाग लिया। इस मौके पर कंवर ने कहा कि पंचायत स्तर पर चरणबद्ध तरीके से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों कुश्ती, कबड्डी खो-खो इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान
उन्होंने कहा कि ऊना जिला में शायद ही ऐसी पंचायत हो जहां प्रति वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होता हो। कई ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती प्रतियोगिताओं के साथ मेले भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके। अब हिमाचल के खिलाड़ी बेहतर सुविधाएं मिलने के पश्चात राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम चमका रहे हैं। इस अवसर पर बी.डी.सी. सदस्य जगदीश, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमारी व उपप्रधान तिलक राज आदि उपस्थित थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!