अटल टनल सहित चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2024 09:57 PM

manali atal tunnel snow

मनाली व लाहौल-स्पीति की चोटियों पर सोमवार को तीसरे दिन भी बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना होने के साथ ही अप्रैल में भी पर्यटक ठंडे मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

मनाली (सोनू): मनाली व लाहौल-स्पीति की चोटियों पर सोमवार को तीसरे दिन भी बर्फ के फाहे गिरे। वहीं, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना होने के साथ ही अप्रैल में भी पर्यटक ठंडे मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। उधर, सोमवार को रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजुम व बारालाचा सहित अन्य दर्रों में बर्फबारी हुई है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल सहित विभिन्न स्नो प्वाइंट कोकसर व सिस्सू में पर्यटकों का तांता लगा रहा। हालांकि रोहतांग दर्रा अभी पर्यटकों के लिए बहाल नहीं हुआ है, लेकिन इस ओर पर्यटक गुलाबा तक भेजे जा रहे हैं। गुलाबा में बर्फ के दीदार के साथ पर्यटक साहसिक खेलों का भी आनंद ले रहे हैं। सोलंगनाला, अंजनी महादेव व मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों से रौनक छा गई है। अप्रैल माह में भी आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहे और पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चांदी सैलानियों को आकर्षित कर रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ने व कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है। उधर, एस.डी.एम. मनाली रमन शर्मा ने कहा कि बी.आर.ओ. द्वारा रोहतांग दर्रे को बहाल करते ही पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति दी जाएगी। अभी तक पर्यटकों को गुलाबा तक जाने की ही अनुमति है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!