मॉक एक्सरसाइज के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार करें प्रबंध: डीसी

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Jun, 2025 05:17 PM

make arrangements for mock exercises as per the prescribed protocol

भूकंप जैसी आपदा से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के अभ्यास के लिए 6 जून को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जाने वाली नौंवी प्रदेशव्यापी मैगा मॉक एक्सरसाइज की...

हमीरपुर। भूकंप जैसी आपदा से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के अभ्यास के लिए 6 जून को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जाने वाली नौंवी प्रदेशव्यापी मैगा मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा तय करने हेतु मंगलवार को टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई। कई घंटों तक चली इस टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान एनडीएमए के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल और एसडीएमए के निदेशक एवं विशेष सचिव डीसी राणा ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी जिलों के अधिकारियों को मॉक एक्सरसाइज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

टेबल टॉप एक्सरसाइज के बाद जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनियोजित एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए विकसित इंसिडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही मॉक एक्सरसाइज के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें।

उन्होंने कहा कि इस बार की मॉक एक्सरसाइज के दौरान भूकंप जैसी भीषण आपदा और इससे उत्पन्न अन्य आपात परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जाएगा। इसमें बचाव कार्यों के साथ-साथ राहत एवं पुनर्वास कार्य भी शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा की गई है। सभी अधिकारी टेबल टॉप एक्सरसाइज में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए मॉक एक्सरसाइज को प्रभावी ढंग से अंजाम दें। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीसी अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, होमगार्ड की दसवीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!